महाराष्ट्र

जंगली भैंसे ने रिहायशी क्षेत्र में मचाया हुड़दंग

मशक्कत के बाद किया काबू !

पुणे/दि.९ – गोवंशीय पशु गौर (जंगली भैंसा) बुधवार सुबह भटककर पुणे शहर के रिहायशी इलाके में पहुंच गया जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गयी. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पांच घंटे की मशक्कत के बाद गौर को पकड़ लिया गया. जख्मी होने के कारण इलाज के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा. गौर 1986 से अंतर्राष्ट्रीय संस्था इंटरनेशनल यूनियन फॉर कन्जरवेशन ऑफ नेचर्स (IUCL) की ‘रेड लिस्ट में है. वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोथरूड इलाके की महात्मा आवासीय सोसाइटी में कुछ स्थानीय लोगों ने सुबह गौर को घूमते हुए देखा और वन विभाग को इस बारे बताया. गौर को देखने के लिए इलाके में पहुंचे लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वन विभाग की एक टीम और पुलिसकर्मी भी वहां पर पहुंचे. संभागीय वन संरक्षक राहुल पाटिल ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि निकटवर्ती मुलशी वन क्षेत्र से भटककर यह जंगली जानवर आवासीय इलाके में आ गया. वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर एक बजे के करीब गौर को पकड़ लिया गया. उपचार के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button