
रत्नागिरी /दि. 5– संगमेश्वर तहसील अंतर्गत साखरपा पुर्ये खालचीवाडी में एक जंगली भैसा मंगलवार की रात कुएं में जा गिरा. जिसकी पानी में डूबकर मौत हो गई. इस जंगली भैसे के कुएं में गिरने की वजह से हुई आवाज को सुनकर कई लोग कुएं के आसपास जमा हो गए थे. जिन्होंने कुएं में गिरे जंगली भैसे को देखते ही इसकी खबर वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे परंतु 30 फीट उंचे कुएं में 10 से 12 फीट गहरा पानी रहने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु करने में थोडा वक्त लग गया. जिसके चलते कुछ समय तक पानी पर तैरते रहने के बाद जंगली भैसा पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई. पश्चात क्रेन की सहायता से जंगली भैसे के शव को कुएं से बाहर निकाला गया और घटनास्थल का पंचनामा करते हुए जंगली भैसे के शव का पोस्टमार्टम किया गया.