महाराष्ट्र

स्कूली पाठ्यक्रम में वन्यजीव संरक्षण का पाठ होगा शामिल

मुंबई/ दि.२ – मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्कूली छात्रों की पढाई में रुचि निर्माण करने के लिए वन, वन्यजीव संरक्षण और संवर्धन को पाठ्यक्रमों में शामिल करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि नाशिक में महाराष्ट्र पर्यावरण अभियांत्रिकी प्रशिक्षण तथा अनुसंधान संस्थान (मित्रा) की स्थापना की गई है. इस संस्था में पर्यावरण पूरक विकास करने के संबंध में अध्ययन हो सकेगा. शुक्रवार को राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में मुख्यमंत्री ने वन्यजीव सप्ताह का शुभारंभ किया. इस दरमियान उन्होंने कहा कि विकास का लक्ष्य लेकर आगे बढते हुए हम विनाश की ओर तो नहीं जा रहे हैं, इसका विचार करना अत्यंत जरुरी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मराठवाडा और कोंकण में भारी बारिश हुई है. इसके कारण वन व वन्यजीव संवर्धन का महत्व बढा हेै. ठाकरे ने कहा कि हम खुद को पृथ्वी का मालिक समझने लगे है. जमीन पर हमारा कानून चलता है, लेकिन प्रकृति का नियम उससे अलग है. यदि उस नियम का पालन नहीं हुआ तो प्रकृति अपने तरीके से न्याय करती है.

Related Articles

Back to top button