महाराष्ट्र

आयकर विभाग की सहायता लेकर आय की जांच करेंगे

राज्य की लाडली बहनों को राज्य सरकार देगी झटका

मुंबई /दि.17– लाडली बहन योजना की लाभार्थी महिलाओं की संख्या और कम होने की संभावना है. ढाई लाख रुपए से अधिक आय रहने वाली परिवार की महिलाओं को अब इस योजना से हटाया जाने वाला है. आय की जानकारी के लिए आयकर विभाग की भी सहायता ली जाने वाली है. इस कारण लाडली बहनों के लिए यह निराश करने वाली जानकारी है.
महाराष्ट्र में करीबन 2 करोड महिलाओं को लाडली बहन योजना का लाभ मिल रहा है. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महायुति की सरकार रहते उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने गत वर्ष बजट अधिवेशन में इस योजना की घोषणा की. इस योजना को संपूर्ण राज्य की महिलाओं ने भारी प्रतिसाद दिया. राज्य सरकार अब प्रत्येक महिलाओं के आवेदन की बारीकी से जांच कर रही है. जिन महिलाओं के परिवार की आय ढाई लाख रुपए से अधिक है, ऐसी महिलाओं में अब योजना का लाभ नहीं मिलेगा, ऐसी कार्रवाई की जा रही है. संबंधित परिवार की आय जानने के लिए अब सरकार आयकर विभाग की सहायता लेने वाली है. इस कारण लाभार्थी लाडली बहनों की संख्या में कमी आने की संभावना है. साथ ही जिस परिवार में चारपहिया वाहन है, ऐसी महिलाओं को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

Back to top button