पुलिस की वर्दी बदलने पर विचार करेंगे : देशमुख
मुंबई /दि.18 – प्रदेश के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने महाराष्ट्र पुलिस की वर्दी (गणवेश) बदलने की मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया है. राज्य के सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि, पुलिस की वर्दी असुविधाजनक है, इसलिए इसमें बदलाव करना चाहिए. इस पर देशमुख ने कहा कि, राज्य सरकार इस बारे में विचार करेंगे.
देशमुख ने कहा कि, पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों के लंबे अनुभव का उपयोग पुलिस दल को मजबूत बनाने के लिए किया जाएगा. रविवार को देशमुख ने राज्य के सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक और मुंबई पुलिस आयुक्तों के साथ बैठक की. इस दौरान राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेकर डी. शिवानंद ने कहा कि, पुलिस की वर्दी के लिए शर्ट और पैंट का एक ही कपडे का इस्तेमाल किया जाता है. यह भारतीय वातावरण के अनुसार सुसंगत नहीं है. इस कारण इसमें बदलने की जरुरत है. वर्दी में हाफ जैकेट का समावेश होना चाहिए. उसके पीछे बगल में यूनिट का नाम लिखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि, पुलिस को चमडे के जूतों को पहनकर आरोपियों का पीछा करने में मुश्किल होती है. इसलिए उन्हें काले रंग का स्पोर्ट्स शूज दिया जाना चाहिए. राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक जे.एफ. रिबेरो ने कहा कि, पुलिस पर अतिरिक्त बोझ होने कारण उनकी ड्यूटी आठ घंटे करनी चाहिए.