महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अगली बार बिना प्रचार किये लडूंगा चुनाव

केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी का कथन

मुंबई/दि.27- अगर आपके पास विकास को लेकर विजन है और आप अच्छा काम करते है, तो मतदाता खुद होकर आपके पक्ष में मतदान करते हुए आपको अपना प्रतिनिधी चुनते है. इसके लिए हायफाय प्रचार करने या बडे नेताओं के आगे-पीछे घुमने की आपको कोई जरूरत नहीं पडती. यहीं वजह है कि, मैंने अगले चुनाव को लेकर अभी से यह तय कर लिया है कि, मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में कोई बैनर-पोस्टर या कटआउट नहीं लगवाउंगा. साथ ही कार्यकर्ताओं के चाय-पानी व खाने-पीने का भी कोई इंतजाम नहीं करूंगा. इसके बावजूद जिसे मुझे वोट देना होगा, वह वोट देगा और जिन्हें मेरे काम का तरीका पसंद नहीं, वो मुझे वोट नहीं देंगे. इससे मुझे कोई फर्क भी नहीं पडता है. इस आशय का प्रतिपादन भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी द्वारा किया गया.
उल्लेखनीय है कि, भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से केंद्रीय मंत्री गडकरी को अलग किये जाने के बाद यह चर्चाएं चल पडी थी कि, गडकरी अब शायद राजनीति से सेवानिवृत्त होने जा रहे है. किंतु ऐसी तमाम अटकलों को खारिज करते हुए गडकरी ने अपने अगले चुनाव को लडने के तौर-तरीके को लेकर बडी बात कही है. मुंबई के अंधेरी स्थित ‘ऑल इंडिया इन्स्टिट्यूट ऑफ लोेकल सेल्फ गर्व्हमेंट’ के दीक्षांत समारोह में उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि, उन्होंने हमेशा ही लोगों को बेहतरीन सेवा देने का प्रयास किया और अब तक करीब 45 लाख करोड रूपयों के काम किये है. जिनमें अत्याधूनिक तकनीकोें का भी पूरा उपयोग किया गया. ऐसे में उन्हें पूरा विश्वास है कि, उन्हें चुनाव जीतने के लिए किसी भी तरह के चुनाव प्रचार की जरूरत नहीं है.

Back to top button