महाराष्ट्र
महाविद्यालय के बारे में दो दिन में निर्णय लेंगे- उदय सामंत
मुंबई/दि.4 – कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए महाविद्यालय शुरु रखना है या ऑनलाइन पढाई कराई जाए, इस बारे में आगामी दो दिनों में निर्णय लिया जाएगा, ऐसी जानकारी राज्य के उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्री उदय सामंत ने दी.
कोरोना महामारी को लेकर महाविद्यालय के बारे में निर्णय लेने के लिए पहले ही कुलगुुरु के साथ बैठक ली गई. मगर बैठक में कोई निण्रय नहीं हो पाया. दो दिन में विभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी और कुलगुरु की बैठक ली जाएगी. इसमें महाविद्यालय शुरु रखना है या नहीं, ऐसा मंत्री उदय सामंत ने स्पष्ट किया. विद्यार्थी और पालकों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जा रही है. दो दिन में बैठक लेकर चर्चा करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे, आपत्ति व्यवस्थापन विभाग, स्वास्थ्य विभाग से चर्चा कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा, ऐसा भी उन्होेंने स्पष्ट किया.