महाराष्ट्र

सोशल मीडिया से जुडे स्थानीय कानूनों का पालन करेंगे : गूगल

मुंबई/दि.२८ – गूगल ने सोशल मीडिया के नए नियमों के पालन के लिए गुुरुवार को प्रतिबद्धता दिखाई. गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचई ने कहा कि, उनकी कंपनी स्थानीय कानूनों का पालन करेगी. इस मामले में सरकारों के साथ रचानात्मक रुप से जुडेगी. पिचई ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा, सरकारें तेजी से विकसित हो रहे तकनीकी क्षेत्र से तालमेल के लिए नियामक ढांचे बनाती हैं. हम हमेशा हर देश में स्थानीय कानूनों का सम्मान करते हैं. हमारे पास सरकारी अनुरोधों के अनुपालन की पारदर्शिता रिपोर्ट है. एक स्वतंत्र और खुला इंटरनेट बुनियादी बात है. भारत में इसकी लंबी परंपरा रही है. हम स्वतंत्र, खुले इंटरनेट के मूल्यों और इसके फायदों के बारे में स्पष्ट रुप से जानते हैं. हम इसकी वकालत करते हैं. गूगल विधायी प्रक्रियाओं का सम्मान करता है. कंपनी सिर्फ उन्हीं मामलों में पीछे हटती है, जहां इसकी जरुरत होती है.

Back to top button