बारामती/दि.02– राकांपा नेता शरद पवार का घर और गढ रहने वाले बारामती में आयोजित विभगस्तरीय नमो रोजगार सम्मेलन का आज से शुभारंभ हुआ. जहां पर बारामती के विविध विकास कामों का उद्घाटन व लोकार्पण भी किया गया. इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि, शरद पवार सहित राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने आज तक बारामती का शानदार तरीके से विकास किया और आगे भी बारामती के विकास हेतु सरकार द्वारा निधी की कमी नहीं पडने दी जाएगी.
इस समय सीएम शिंदे ने यह भी कहा कि, बारामती में पुलिस उपमुख्यालय, मॉडल बसस्थानक, अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, यातायात शाखा कार्यालय, पुलिस स्टेशन व पुलिस कालोनी की इमारतों को सरकार द्वारा विकास के मॉडल के तौर पर बनाया गया है और इमारतों के निर्माण कार्य में कोई समझौता नहीं किया गया है. आगे भी बारामती में गुणवत्तापूर्ण काम किये जाएंगे.