मुंबई/दि.15- सातारा जिले के जावली तहसील अंतर्गत 54 गांवों को पीने का पानी देने के लिए बोंडारवाडी में डैम निर्मिति के लिए आवश्यक निधि उपलब्ध कराया जाएंगा, ऐसी जानकारी उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री अजित पवार ने दी. उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बोंडारवाडी डैम प्रकल्प को लेकर मंत्रालय में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जलसंपदा मंत्री जयंत पाटील, जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटील, विधायक शशिकांत शिंदे, शिवेंद्रसिंह भोसले, श्रमिक मुक्ति दल के डॉ. भारत पाटणकर आदि उपस्थित थे.
बोंडारवाडी डैम की निर्मिति के लिए सातारा जिलाधीश की अध्यक्षता में नियुक्त समिति आवश्यक कार्रवाई करें, डैम के लिए जरुरी सर्वेक्षण पूर्ण कर सर्वेक्षण के लिए लगने वाला निधि जिला वार्षिक योजना से उपलब्ध कराया जाए आदि सुचनाएं भी जलसंपदा मंत्री जयंत पाटील ने दी. जिससे बोंडारवाडी डैम का काम गति पकडने की उम्मीद जागी है.