महाराष्ट्र

जिनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट के लिए लैब की संख्या बढायेंगे

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कथन

* नागरिकों से घबराने की बजाय नियमों का पालन करने का आवाहन

मुंबई/दि.6- इन दिनों जिस तरह देश के अन्य राज्यों की तरह महाराष्ट्र में कोविड वायरस के नये वेरियंट ओमीक्रॉन से संक्रमित मरीज पाये जा रहे है. उसे देखते हुए संक्रमित मरीजों के सैम्पलों की बडे पैमाने पर जिनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट किये जाने की जरूरत है. जिन्हें फिलहाल जांच हेतु दिल्ली स्थित प्रयोगशाला में भिजवाना पड रहा है. जहां से रिपोर्ट आने में काफी वक्त लग रहा है. ऐसे में राज्य सरकार जल्द ही महाराष्ट्र में संक्रमितों के सैम्पलोें की जिनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट करने हेतु प्रयोग शालाओं की संख्या बढायेगी. इस आशय की घोषणा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे द्वारा की गई है.
साथ ही उन्होंने बताया कि, कर्नाटक व गुजरात जैसे पडौसी राज्यों के बाद अब महाराष्ट्र में भी ओमीक्रॉन वेरियंट से संक्रमित 8 मरीज पाये जाने के चलते राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. इन आठ लोगों में डोंबिवली व पुणे के 1-1 व पिंपरी-चिंचवड के 6 लोगों का समावेश है. इसके अलावा राजधानी दिल्ली में 1 और राजस्थान में 9 मरीज पाये जा चुके है. ऐसे में यह स्पष्ट है कि, महाराष्ट्र सहित समूचे देश में कोविड वायरस के नये स्वरूप का संक्रमण फैलना शुरू हो गया है. जिसके चलते स्थिति को नियंत्रित रखने हेतु सरकार द्वारा हर संभव कदम उठाये जा रहे है.

Related Articles

Back to top button