मुंबई ./दि.२४ – एकनाथ खडसे के राष्ट्रवादी कांग्रेस ने प्रवेश करने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील और एकनाथ खडसे के बीच शाब्दीक लडाई छिड चुकी है. एकनाथ खडसे को राकांपा से कैडबरी मिलेगी या लिमलेट की गोली यह अब देखना है. इस बात को लेकर चंद्रकांत पाटील ने एकनाथ खडसे पर निशाना साधा. जिस पर जवाब देते हुए एकनाथ खडसे ने कहा था कि, चंद्रकांत दादा आपका भाजपा से संबंध क्या है? आप तो कुल्फी और चॉकलेट मिले इसलिए भाजपा में आये है. इसी दरम्यान इस पर चंद्रकांत पाटील ने प्रतिज्ञा देते हुए कहा कि, मेरे लिए यह विषय समाप्त हो चुका है. अटल बस सेवा का शुभारंभ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील और महापौर मुरलीधर मोहोड के हाथों किया गया. इस समय वे बोल रहे थे. मीडिया कर्मियों द्बारा जब चंद्रकांत पाटील को एकनाथ खडसे के बयानों के बारे में पूछा गया, तो पाटील ने रात गई, बात गई कहते हुए जवाब देना टाल दिया.
-
खडसे पर निशाना साधते हुए चंद्रकांत पाटील ने यह कहा था?
एकनाथ खडसे दोपहर २ बजे राष्ट्रवादी में प्रवेश लेने वाले थे. लेकिन उनके प्रवेश को ४ बज गये. राष्ट्रवादी की ओर से खडसे को क्या देना है यह अभी तक तय नहीं हुआ है. केवल आप संतुष्ट हो सके, यह पद दिया जाएगा. इन ही शब्दों पर नाथनभाउ अपने नरीमन पार्इंट के घर से बाहर निकले. अब आप संतुष्ट होगे. जिसमें आप लिमलेट गोली से भी संतुष्ट होते है और कैडबरी से भी संतुष्ट होते है. इसलिए अब राष्ट्रवादी खडसे को लिमलेट की गोली देंगे या फिर कैडबरी यह देखने के बाद चंद्रकांत पाटील ने की थी.