क्या नवाब मलिक जाएंगे अजीत पवार के साथ?
मुंबई/दि.12- राकांपा में हुई बगावत के बाद अजीत पवार गुट ने राज्य की शिंदे सरकार को समर्थन दे दिया था. जिस समय राकांपा में बगावत हुई उस समय विधायक व पूर्व मंत्री नवाब मलिक मनी लाँड्रिग के मामले में जेल में थे. मलिक जब बाहर आए तो उन्होंने दोनों गुटों में से किसी को भी अपना समर्थन नहीं दिया था. बुधवार को नवाब मलिक के छोटे भाई कप्तान मलिक अजीत पवार के गुट के दफ्तर में दिखाई दिए. कप्तान मलिक से अजीत गुट को समर्थन देने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अब तक उन्होंने इस बारे में कोई फैसला नहीं किया है. वह एक निजी कार्य से अजीत पवार से मिलने के लिए आए हैं. नवाब मलिक के भाई कप्तान मलिक जब बुधवार को राकांपा अजीत पवार के कार्यालय में दिखाई दिए तो तरह-तरह की चर्चा होने लगी थी. कप्तान मलिक और नवाब मलिक भी अजीत पवार को समर्थन दे सकते है यह भी कहा जा रहा था. कप्तान से जब अजीत पवार गुट में शामिल होने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में फैसला नवाब मलिक करेंगे. राकांपा में जब बगावत हुई थी तब अजीत पवार 42 विधायकों के साथ शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल हुए थे.