उम्र नहीं, काम देखकर मिलेगी टिकट
युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने किया स्पष्ट
मुंबई/दि.10- हाल ही में यह चर्चा बडे जोर-शोर से चल रही थी कि, आगामी मनपा चुनाव में शिवसेना द्वारा 50 वर्ष से अधिक आयुवाले मौजूदा नगरसेवकोें व पार्टी पदाधिकारियों को टिकट नहीं दिया जायेगा और चुनाव में अपना प्रत्याशी नहीं बनपाया जायेगा. जिसके चलते इससे पहले लगातार तीन-चार बार शिवसेना की ओर से मनपा सदस्य निर्वाचित होनेवाले पार्षदों सहित चुनाव लडने के इच्छुक वरिष्ठ पदाधिकारियों में काफी हद तक हडकंप व संभ्रम देखा जा रहा था. किंतु अब ऐसी तमाम चर्चाओं को गलत बताते हुए पार्टी की युवा ईकाई युवा सेना के प्रमुख एवं राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने स्पष्ट किया है कि, शिवसेना में जनता की दिन-रात सेवा करनेवालोें को किसी भी तरह का भेदभाव किये बिना अपना प्रत्याशी बनाया जाता है. अत: इसे लेकर किसी ने भी किसी भी तरह का कोई संदेह अपने मन में नहीं रखना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि, कुछ अरसा पहले नये व पुराने शिवसैनिकों में आपसी मनमुटाव व विवाद की खबरें सामने आ रही थी. साथ ही आदित्य ठाकरे की युवा सेना एवं मातृसंस्था शिवसेना के पदाधिकारियों के बीच समन्वय का कुछ हद तक अभाव देखा जा रहा था. वहीं इस बार अपनी अस्वस्थता के चलते शिवसेना के पार्टी प्रमुख व मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे मनपा चुनाव के समय पूरी तरह से सक्रिय रहेंगे अथवा नहीं, इसे लेकर भी संभ्रम है. जिसके चलते युवा सेना प्रमुख व मंत्री आदित्य ठाकरे पर ही पार्टी में मनपा चुनाव की पूरी जिम्मेदारी रहेगी, यह लगभग तय है. इसी के तहत टिकट वितरण को लेकर पार्टी के भीतर दबे स्वर में चल रहे चर्चा पर आदित्य ठाकरे ने अपनी ओर से पूर्णविराम लगा दिया है.