मुंबई/दि.22– विगत कुछ दिनों से कोविड संक्रमितों की संख्या लगातार घट रही है. ऐसे में महाराष्ट्र को मास्क से कब मुक्ति मिलेगी, यह सवाल सभी के द्वारा पूछा जा रहा है. वहीं राज्य सरकार के मंत्रियों द्वारा इसे लेकर अलग-अलग संकेत व बयान भी दिये जा रहे है. वहीं अब खुद राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने इसे लेकर बयान देते हुए कहा कि, अभी कोविड संक्रमण पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. अत: मास्क की अनिवार्यता कब खत्म होगी, यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता. अत: फिलहाल सभी ने मास्क का प्रयोग अनिवार्य तौर पर करना ही चाहिए. साथ ही अब हमारे पास जो समय उपलब्ध है, हमने उसका प्रयोग टीकाकरण बढाने हेतु करने पर ध्यान देना चाहिए. सीएम उध्दव ठाकरे द्वारा दिये गये इस बयान से साफ संकेत मिल रहे है कि, फिलहाल महाराष्ट्र को मास्क से मुक्ति नहीं मिलनेवाली.
उल्लेखनीय है कि, कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों के तहत मास्क के प्रयोग को दो वर्ष पूर्व ही पूरी तरह से अनिवार्य किया गया था. वही संक्रमण की रफ्तार के सुस्त होने और संक्रमितों की संख्या के घटने की वजह से अब सभी लोग यह जानना चाह रहे है कि आखिर उन्हें मास्क से मुक्ति कब मिलनेवाली है और सरकार द्वारा मास्क की अनिवार्यता को कब खत्म किया जायेगा. ऐसे तमाम सवालों का जवाब आज राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे द्वारा अलिबाग में सरकारी मेडिकल कॉलेज व सर्वोपचार अस्पताल की प्रशासकीय इमारत का भुमिपूजन करते समय लिया गया. साथ ही सीएम ठाकरे ने स्पष्ट रूप से यह संकेत दिया कि, फिलहाल मास्क की अनिवार्यता को खत्म नहीं किया जानेवाला.