महाराष्ट्रमुख्य समाचार

पैसे वापिस नहीं लेंगे

लाडली बहना योजना की समीक्षा

* मंत्री तटकरे ने कर दिया स्पष्ट
मुंबई /दि.22– मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना प्रदेश में गेम चेंजर साबित हुई. महायुति दनदनाते हुए विधानसभा चुनाव में विजयी होकर पुन: सत्तारुढ हुई. ऐसे में महिला व बाल कल्याण मंत्री अदिति तटकरे ने स्पष्ट कर दिया कि, किसी भी लाभार्थी महिला से पैसे वापस नहीं लिये जाएंगे. किंतु अपात्र महिलाओं को योजनाओं से बाहर अवश्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, योजनाओं की समीक्षा करने की परंपरा रही है. उसी के अनुसार समीक्षा अवश्य होगी. उन्होंने इस बारे मेें चल रही तमाम अफवाहों और अटकलों को खारिज कर कहा कि, किसी भी महिला को पैसे नहीं लौटाने पडेंगे.
तटकरे ने कहा कि, योजनाओं की प्रतिवर्ष समीक्षा होती है. संजय गांधी निराधार योजना, गैस सबसिडी योजना, नमो किसान योजना सभी की दोबारा जांच करने का कोई नया मामला नहीं है. लाडली बहना योजना का पहला वर्ष होने से संभ्रम फैलाया जा रहा है. विविध विभागों की प्रत्यक्ष लाभ की योजनाओं की समीक्षा प्रक्रिया अंतर्गत है.

Back to top button