टैक्स चोरी रोकने में कोताही नहीं करेंगे बर्दाश्त
डिप्टी सीएम अजीत पवार ने अधिकारियों को चेताया
मुंबई / दि. 26– उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने राज्य का राजस्व बढानेके लिए टैक्स चोरी और टैक्स लीकेज को रोक कर परिणाम कारक काम करने के निर्देश अफसरों को दिए है. अजीत ने कहा कि टैक्स चोरी रोकने को लेकर अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अधिकारी पारदर्शी तरीके से काम करें. मंगलवार को अजीत ने वित्त व नियोजन (योजना) और राज्य उत्पादन शुल्क मंत्री का पदभार संभालने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. उपमुख्यमंत्री ने अफसरों को टैक्स चोरी और टैक्स लीकेज को दूर करने के निर्देश दिए .उन्होंने कहा कि अधिकारी टैक्स संग्रह और राजस्व बढाने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और बेहतर बनाकर परिणाम कारक काम करें.टैक्स संकलन का लक्ष्य पूरा करने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. अजीत ने बैठक के दौरान लंबित योजना, आवश्यक निधि और राज्य की आय की समीक्षा की. राजस्व सुधार, खेती विकास, औद्योगि निवेश और रोजगार सृजन जैसे विषय पर चर्चा की. उपमुख्यमंत्री ने राज्य में अवैध शराब बिक्री सख्ती बरतने के लिए पारदर्शी व्यवस्था तैयार करने का आदेश भी दिया.