अमरावतीमहाराष्ट्र

मूकबधिर विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराएंगे

शिविर में चिकित्सकों का आश्वासन

* नूतन मूकबधिर विद्यालय में दंत चिकित्सा व स्वास्थ्य जांच शिविर
अमरावती/दि.14– मतिमंद व शारीरिक अपंग विकास संस्था द्वारा संचालित तथा इंदला फाटा स्थित नूतन मूकबधिर विद्यालय में संजय बोबडे की अध्यक्षता में दंत चिकित्सा व स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया. इस समय विद्यालय के मुख्याध्यापक महेंद्र शिंदे, प्रमुख अतिथि डॉ.सुषमा रामटेके, डॉ.ममता दादलानी, अमरावती जिला केमिस्ट ड्रगिस्ट असोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे. विद्यालय के निवासी छात्र-छात्राओं के दांतों की जांच दंत चिकित्सक डॉ.ममता ददलानी ने की. तथा डॉ.सुषमा रामटेके ने बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर औषधि का वितरण किया. इस अवसर पर मुख्याध्यापक महेंद्र शिंदे ने कहा कि, दिव्यांग मूकबधिर बच्चों के सद्भावना प्रति समाज के दानदाताओं ने आगे आने की जरूरत है. कार्यक्रम दौरान महिला दिवस निमित्त विद्यालय की महिला अध्यापिकाओं का उपस्थित मान्यवरों के हाथों सम्मान किया गया. डॉ.ददलानी व डॉ.रामटेके ने समाज के दिव्यांग मूकबधिर विद्यार्थियों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से नि:शुल्क सेवा उपलब्ध कराने की बात कही. तथा कार्यक्रम अध्यक्ष संजय बोबडे ने सामाजिक दायित्व हेतु हर साल इस प्रकार के कार्यक्रम अमरावती जिला केमिस्ट आयोजित किए जाते है, ऐसा कहकर विद्यालय व मूकबधिर बच्चों के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
कार्यक्रम में समस्त शिक्षक गण, विद्यार्थी तथा असोसिएशन के सदस्य प्रवीण देशमुख, राजेंद्र टांक, दीपक सोमय्या, विजय खंडेलवाल, सौरभ मालाणी, राजाभाउ नानवाणी, अनिल टाले, तुषार कासट, भारती मोहोकर, मोहोकर, विद्यालय के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज देशमुख, गौरव तायडे, सौरभ वैद्य, प्रतिभा दुधे, विद्या उतखेडे, योगिता देशमुख, शोभा अभ्यंकर, प्रदीप खंडारे, शरद देशमुख उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक भूषण इंगोले ने किया. द्विभाषीक का काम नीरज तिवारी ने किया. तथा उपस्थित मान्यवरों का आभार कला शिक्षिका योगिता देशमुख ने माना.

Related Articles

Back to top button