कल सुबह तक एसटी कर्मियों की राह देखेंगे, फिर कठोर निर्णय लेंगे
परिवहन मंत्री अनिल परब ने दी चेतावनी
-
बोले : सरकार के सब्र का इम्तेहान न ले रापनि कर्मी
मुंबई/दि.25 – राज्य परिवहन निगम के कर्मचारियों द्वारा की जा रही हडताल के मद्देनजर गत रोज राज्य सरकार द्वारा मामले का समाधान करने हेतु वेतनवृध्दि का निर्णय लिया गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि, रापनि को सरकारी सेवा में विलीन करने हेतु उच्च न्यायालय द्वारा जो भी निर्णय दिया जायेगा, हम उसे मान्य करेंगे. इसके बाद भी अगर रापनि कर्मियों की कोई मांगे बची है, तो उन्होंने अपनी मांगों को सरकार द्वारा गठित समिती के सामने रखनी चाहिए, यह भी कहा गया है. जिसके बाद विधायक गोपीचंद पडवलकर व सदाभाउ खोत ने खुद को इस आंदोलन से अलग कर लिया. ऐसे में संभावना जतायी जा रही थी कि, रापनि कर्मियों की हडताल खत्म हो गई, किंतु अब एड. गुणरत्न सदावर्ते ने आंदोलन का नेतृत्व अपने हाथ में लेते हुए एसटी के विलीनीकरण तक आंदोलन जारी रखने की बात कही. जिसके चलते कई रापनि कर्मचारी अब भी हडताल कर रहे है. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब ने कहा कि, हम कल सुबह तक रापनि कर्मियों के काम पर लौट आने का इंतजार करेंगे. जिसके बाद कडे निर्णय लिये जायेंगे. इसके तहत अब जो भी रापनि कर्मी हडताल में शामिल रहेंगे उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी. परिवहन मंत्री परब ने यह भी कहा कि, किसी भी बात को इतना अधिक नहीं ताना जाना चाहिए कि, वह टूट जाये और बाद में उसे जोडा न जा सके. अत: बेहतर रहेगा कि, रापनि कर्मियों द्वारा सरकार के सब्र का इम्तेहान न लिया जाये और आम जनता को अपनी हडताल के जरिये तकलीफ में न डाला जाये.
परिवहन मंत्री अनिल परब ने यह भी कहा कि, हडताल के दौरान निलंबीत किये गये कर्मचारी भी कल से काम पर लौट आये. सरकार द्वारा उनके निलंबन को रद्द कर दिया जायेगा. ऐसे में अब रापनि कर्मी द्विधा मनस्थिति में है. जिसके चलते कल से हडताल खत्म होती है अथवा नहीं, इसे लेकर काफी उत्सूकता देखी जा रही है.