महाराष्ट्र

राज्य के मल्टीप्लेक्स की अडचनों को सुलझायेंगे

जलसंपदा मंत्री जयंत पाटिल की जानकारी

मुंबई./दि.१२ – मुंबई सहित राज्य के मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों के संबंध में आनेवाली अडचनों को सुलझाने का निश्चित प्रयास किया जायेगा. यह आश्वाासन जल संपदा मंत्री जयंत पाटिल ने संबंधित कंपनियों के प्रतिनिधि मंडल को बुधवार को मंत्रालय में दिया.
मल्टीप्लेक्स सिनेमा घरों के संदर्भ में विविध अडचनों का निवारण करने को लेकर यूएफओ, सिनेप्लेक्स व अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्रालय में मंत्री जयंत पाटिल के साथ मुलाकात कर उनको निवेदन दिया था. मल्टीप्लेक्स शुरू करते समय आनेवाली अडचनों, खाद्यपदार्थ थिएटर में लेकर जाने की अनुमति के अलावा अन्य मांगों को लेकर राज्य सरकार ने विचार पूर्वक निर्णय लेने की मांग की थी. मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे, गृहमंत्री अनिल देशमुख, सांस्कृतिक कार्यमंत्री अमित देशमुख के साथ चर्चाकर जल्द ही समस्या का निराकरण करने का प्रयास किया जायेगा. इस समय अभिनेता सुधीर पांडे, सिने प्लेक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवांग संपत आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button