आदित्य ठाकरे के लिए लडकी देखने का काम भी केंद्र सरकार करेगी क्या?
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने सीएम ठाकरे पर कसा तंज
मुंबई/दि.1 – राज्य में महाविकास आघाडी की सरकार स्थापित होने के बाद से भाजपा और शिवसेना में जबर्दस्त तनाव व्याप्त है और हर एक मसले को लेकर दोनोें पार्टियों के नेताओं में शाब्दिक आरोप-प्रत्यारोप चलते रहते है, जो कोविड संक्रमण काल के दौरान काफी तेज भी हो गये है. इस दौरान शिवसेना द्वारा कोविड को लेकर जारी संभ्रमवाली स्थिति के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताने के साथ ही मराठा आरक्षण के लिए भी केंद्र सरकार की ओर उंगली दिखाई जा रही है. जिसे लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने सीएम उध्दव ठाकरे पर जबर्दस्त तंज कसते हुए कहा कि, राज्य की महाविकास आघाडी को हर बात की जिम्मेदारी केंद्र सरकार पर डालने की आदत हो गयी है. यदि कल चलकर आदित्य ठाकरे के विवाह हेतु कोई योग्य लडकी देखने की नौबत आयी, तो इसके लिए भी महाविकास आघाडी की सरकार पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर कहेगी कि, यदि आपकी जानकारी में कोई अच्छा रिश्तो हो, तो जरूर बताये.
पुणे में आयोजीत पत्रकार परिषद में चंद्रकांत पाटील ने राज्य की महाविकास आघाडी को जमकर आडे हाथ लेते हुए कहा कि, महाविकास आघाडी सरकार जनता को मूर्ख समझती है और अपनी हर विफलता की जिम्मेदारी केंद्र सरकार पर डालकर खुद अपना पल्ला झाड लेती है. राज्य सरकार के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा कानून बनाये जाने पर मराठा समाज को आरक्षण मिल सकता है, लेकिन राज्य सरकार यह नहीं बता रहीं कि, विगत डेढ वर्ष से महाराष्ट्र में पिछडा आयोग ही अस्तित्व में नहीं है और इसका केंद्र सरकार से कोई संबंध भी नहीं है. साथ ही उन्होंने मराठा आरक्षण के मसले को लेकर भाजपा सांसद संभाजीराजे छत्रपति द्वारा इस्तीफा दिये जाने की धमकी दिये जाने के बारे में कहा कि, संभाजीराजे द्वारा इस्तीफा दिये जाने से इस मामले में क्या साध्य हो जायेगा. यह समझ से परे है. ऐसे में उन्होंने अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए.