राज्य में चुनाव को लेकर जल्द लगेगी आचार संहिता?
तीन सालों से एक ही जगह पर कार्यरत अधिकारियों के करें तबादले
* चुनाव आयोग के सख्त निर्देश
अमरावती/दि.2 – तीन सालों से एक ही जगह पर कुंडली मारकर बैठे राज्य प्रशासकीय सेवा के अधिकारियों के तबादले किये जाये, ऐसे निर्देश चुनाव आयोग द्वारा दिये गये. राज्य में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता जल्द लागू होगी, ऐसे संकेत चुनाव आयोग द्वारा दिये गये. जिसमें इससे संबंधित पत्र भी 31 जुलाई को चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया.
चुनाव आयोग द्वारा तबादले के निर्देश विधानसभा चुनाव को पारदर्शिता के साथ संपन्न हो, इस आशय से दिये गये. जो अधिकारी सतत 3-4 सालों से एक ही जगह पर कार्यरत है. ऐसे अधिकारियों के तबादले अन्य जिलों में किये जाते है. साल 2024 में अक्तूबर-नवंबर के दरम्यान विधानसभा के चुनाव होने है. जिसको लेकर चुनाव आयोग भी तैयारियों में जुट गया है.
* गृह जिले से बाहर किये जाये तबादलें
राज्य के शासकीय अधिकारियों को एक ही जगह पर 3 साल पूर्ण हो चुके है, ऐसे अधिकारियों की संबंधित विभाग द्वारा सूची निकाली जाये और उनके तबादले गृह जिले से बाहर किये जाये, ऐसे आदेश दिये गये. राज्य सेवा के 39 विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले अगस्त माह के अंत किये जाने के संकेत है.