मुंंबई/ दि.१९ – उद्योगपति मुकेश अंबानी के निवास के बाहर विस्फोटक भरा हुआ वाहन मिलने के मामले में तेजी से घटनाक्रम घटीत हो रहे है. पुलिस आयुक्त परमवीरसिंग के तबादले के बाद और कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई किये जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. इसी बीच गृहमंत्री अनिल देशमुख राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सर्वेसर्वा शरद पवार से भेंट करने दिल्ली में पहुंचे थे. लगभग डेढ घंटे दोनों में चर्चा शुरु थी. बैठक के बाद अनिल देशमुख ने मीडिया से संवाद साधा. इस समय उन्हें गृहमंत्री पद जाने बाबत चल रही चर्चा के बारे में पूछा गया. इस पर उन्होंने बताया कि मुंबई में फिलहाल जो ताजे घटनाक्रम चल रहे है, उसकी जानकारी ली. मुकेश अंबानी के घर के सामने जो विस्फोटक मिले उसमें भी क्या घटनाक्रम शुरु है इसके बारे में जानकारी उन्होंने ली. एनआईए और एटीएस इस घटना की जांच कर रही है. राज्य सरकार पूरा सहयोग कर रही है. योग्य दिशा से जांच श्ाुरु है. जो कोई दोषी रहेगा उनपर राज्य सरकार की ओर से कार्रवाई की जाएगी और जब तक एनआईए की समूची रिपोर्ट नहीं आती, जांच पूरी नहीं होती तब तक कुछ कहते नहीं आयेगा. रिपोर्ट आने के बाद उसमें से जो कुछ बाते सामने आयेगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी, ऐसा अनिल देशमुख ने इस समय बताया. इस बीच अनिल देशमुख ने गृहमंत्री पद जाने बाबत पूछने पर उन्होंने जवाब देना टाल दिया.