अमरावतीमहाराष्ट्र

दसवीं और बारहवीं का परीक्षाफल मई में लगेगा?

अमरावती/दि.29– राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरप से ली गई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परी7ा के परीक्षाफल की तरफ सभी का ध्यान केंद्रीत है. इस बार पहली बार मई माह में नतीजा घोषित होनेवाला है. मई माह के तीसरे सप्ताह में बारहवी का और चौथे सप्ताह में दसवीं का नतीजा घोषित होगा.

राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से 9 विभागीय मंडल के जरिये 10वीं की परीक्षा ली गई. महाराष्ट्र में 1 से 26 मार्च और 12वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 19 मार्च तक ली गई। नतीजा जल्द घोषित करने की दृष्टि से जोरदार तैयारी शुरू की गई थी. दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा शुरू रहते संबंधित विषय की परीक्षा समाप्त होते ही पेपर जांच का काम शुरू किया गया था.

Back to top button