* कोरोना का सामना
दिल्ली/दि.3 – दुनियाभर में एक बार फिर बढती कोरोना महामारी को देखते हुए भारत में विविध स्तरों पर बडी सावधानी बरती जा रही है. राष्ट्रीय विशेषज्ञ दल ने केंद्र सरकार की स्वास्थ्य विशेषज्ञ समिति की सिफारिश पर डाटा का बारीकी से अध्ययन आरंभ कर दिया है. समिति ने पूछा था कि, क्या देश में कोरोना के टीके की दूसरी बूस्टर खुराक दी जानी चाहिए?
कुछ डॉक्टर्स ने कोरोना टीके का चौथा डोज अर्थात दूसरा कोविड बूस्टर शुरु करने की मांग की है. जिन लोगों को कोरोना होने की अधिक आशंका है, ऐसे स्वास्थ्य सेवा कर्मचारी, वृद्ध, गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को कोरोना टीके की दूसरी बूस्टर खुराक देने की शिफारिश वे कर रहे है. आयएमए के प्रतिनिधियों ने गत माह हुई बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को दूसरे बूस्टर डोज के बारे में कहा था. स्वास्थ्य सेवा और फ्रंटलाइन कामगारों को लगभग एक साल पहले कोविड टीके का तीसरा डोज दिया है.