महाराष्ट्रमुख्य समाचार

हाईकोर्ट पहुंचा सुपर मार्केट में वाईन बिक्री का मामला

सरकार के फैसले के खिलाफ दायर हुई याचिका

मुंबई/दि.11– सुपर मार्केट तथा किराणा दुकान जैसे स्थानों पर वाईन बिक्री को अनुमति देने के संदर्भ में राज्य सरकार द्वारा लिये गये फैसले का विपक्षी दलों एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा जबर्दस्त विरोध किया जा रहा है. वहीं अब राज्य सरकार द्वारा लिये गये फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट मेें एक जनहित याचिका भी दायर की गई है. इसके तहत गरीब बच्चों के लिए काम करनेवाली युवान नामक संस्था के संचालक व सामाजिक कार्यकर्ता संदीप कुसालकर ने सरकार के फैसके खिलाफ यह याचिका दायर की है.
बता दें कि, विगत माह राज्य मंत्रिमंडल ने राज्य के सुपर मार्केट व वॉक इन स्टोर में वाईन बिक्री को अनुमति देने का निर्णय लिया था. इससे पहले केवल पंजीकृत वाईन स्टोर्स में ही वाईन बेचने की अनुमति थी. किंतु अब वर्धा व गडचिरोली जैसे शराब बंदीवाले इलाकों सहित राज्य के सभी जिलों के सुपर मार्केट व स्टोर में वाईन बिक्री को अनुमति देने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है. जिसके खिलाफ दायर याचिका में कहा गया है कि, यह फैसला राज्य सरकार की ही वर्ष 2011 में तय की गई व्यसन मुक्ति नीति के खिलाफ है. साथ ही यह संविधान के अनुच्छेद 47 के भी खिलाफ है. सार्वजनिक स्वास्थ्य सुधार राज्य सरकार की जिम्मेदारी है और मादक पेय सहित स्वास्थ्य के लिए हानीकारक दवाईयों के प्रयोग पर खुद संविधान द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है. अत: राज्य सरकार द्वारा लिये गये फैसले को खारिज किया जाये.

Related Articles

Back to top button