महाराष्ट्र

वाइन बिक्री का निर्णय किसानों के हितो के लिए लिया गया

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा

कोल्हापुर/ दि.11 – राज्य में सुपर मार्केट व किराना दुकानों में शराब बिक्री के निर्णय को लेकर वाद विवाद शुरु है. मैं खुद वाइन पीने का समर्थन नहीं करता किंतु डॉक्टरो ने भी कहा है कि कोई भी बात एक निश्चित प्रमाण में रही तो योग्य है. वाईन बिक्री देने का निर्णय शराब को प्रोत्हसान देने के लिए नहीं बल्कि अंगूर उत्पादक किसानों के हित में लिया गया है ऐसा राज्य के स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे ने कहा.
स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे गुरुवार को कोल्हापुर में एक निजी अस्पताल में मोझॅक-3 डी तकनीक पर आधारित पहली आधुनिक रेडिएशन मशीन के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे. उनके हस्ते मशीन का लोकार्पण किया गया. स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे ने आगे कहा कि कोल्हापुर मे कैंसर प्रतिबंधक होप एक्सपे्रस शुरु किया जाएगा. एक्सप्रेस जिला नियोजन के माध्यम से राज्य के प्रत्येक जिले में शुरु किए जाने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे. इसके नियोजन के लिए राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा वित्तमंत्री अजीत टोपे से मांग की जाएगी. राज्य की महात्मा फुले स्वास्थ्य योजना में कुछ त्रुटियां आ रही है जिसे भी सुधारने का प्रयत्न किया जाएगा. सभी को इस योजना का लाभ होगा ऐसा भी स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे ने कहा.

Related Articles

Back to top button