महाराष्ट्र

नागपुर में नहीं अब शीतकालीन अधिवेशन होगा मुंबई में

विधिमंडल कामकाज सलाहकार समिति की बैठक में निर्णय

मुंबई/दि.१० – राज्य में कोरोना की स्थिति को देखते हुए आगामी ७ दिसंबर से नागपुर में शुरू होनेवाला शीतकालीन अधिवेशन मुंबई में लेने का निर्णय कामकाज सलाहकार समिति की बैठक में लिया गया है. मुंबई विधानभवन के दोनों सभागार में विधिमंडल कामकाज सलाहकार समिति की बैठक हुई.
बता दें कि शीतकालीन अधिवेशन का आयोजन प्रतिवर्ष नागपुर में आयोजित किया जाता है. लेकिन इस बार राज्य में कोरोना के हालातों को देखते हुए नागपुर के बजाए मुंबई में लेने का निर्णय लिया गया है. वहीं अधिवेशन कितने दिनों तक लिया जा सकता है यह इस माह के अंत में होनेवाली बैठक में लिया जाएगा.
इस बैठक में विधान परिषद सभापति रामराजे निंबालकर, विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विधान परिषद उपसभापति डॉ. नीलम गोर्हे, विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरी झिरवाल, विधान परिषद के विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर, वीडिया कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से विपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस, संसदीय कार्यमंत्री एड. अनिल परब, राजस्वत मंत्री बालासाहब थोरात, विधान मंडल सचिव राजेंद्र भागवत आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button