महाराष्ट्र

मंत्री की तस्वीर रख जादू-टोना

दो गिरफ्तार

मुंबई /दि.18 – राज्य के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे को नुकसान पहुंचाने के इरादे से उनकी तस्वीर रखकर जादू-टोना कर रहे दो आरोपियों को पालघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शिकायत के आधार पर बोइसर की अपराध शाखा ने छापा मारकर आरोपियों को दबोचा है. विक्रमगढ तालुका के कारहे तलावली गांव में स्थित एक घर में यह जादू-टोना चल रहा था. उपविभागीय पुलिस अधिकारी विक्रम नाईक की अगुआई में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो वहां घर के भीतर चावल के बीच मंत्री शिंदे की तस्वीर रखी थी. उसके सामने अगरबत्ती जल रही थी. साथ ही मौके पर हल्दी, कुमकुम, नींबू, काला पाउडर, सफेद मुर्गा जैसे सामान भी मिले. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों कृष्णा कुरकुटे और संतोष वारडी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ ठगी व आईपीसी और जादू-टोना विरोधी कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस के मुताबिक तंत्रमंत्र के जरिए किसी को भी नुकसान पहुंचाने के लिए वे पैसे लेते थे. शिंदे के मामले में आरोपियों ने किससे पैसे लिए थे. फिलहाल पुलिस इसकी छानबीन कर रही है.

Back to top button