
* महावितरण की जानकारी
अमरावती /दि.19– ग्रीष्मकाल की शुरुआत हो गई है. बढता तापमान और उष्णता के कारण वातानुकूलित उपकरणों का इस्तेमाल बढा है. इस कारण बिजली की मांग में बढोत्तरी हुई है. अमरावती जिले में प्रतिदिन 50 से 100 मेगावैट में बढोत्तरी होेने वाली है. विशेष यानि सौर उर्जा प्रकल्प लगे रहे तो भी बिजली की मांग में बढोत्तरी होने की संभावना है. वर्तमान स्थिति में 350 मेगावैट बिजली की आपूर्ति की जा रही है.धूप के कारण बिजली की मांग में बढोत्तरी होने की संभावना महावितरण ने दर्शायी है.
ग्रीष्मकाल के कारण महावितरण के प्रत्येक उपकेंद्र का विद्युत भार बढा है. अमरावती जिले में निवासी, औद्योगिक व कृषि पंप ऐसे करीबन साढे 6 लाख ग्राहक बिजली का इस्तेमाल करते है. ग्रीष्मकाल में फसलों को सिंचन के लिए बिजली अधिक मात्रा में इस्तेमाल करना पडता है तथा बढते तापमान से बढी उष्णता से ठंडक मिलने के लिए निवासी व वाणिज्यिक ग्राहकों द्वारा वातानुकूलित यंत्र का इस्तेमाल बढता है. इस कारण हर दिन इस्तेमाल की जाने वाली बिजली की मांग में भारी बढोत्तरी होती है. यह मांग पूर्ण करते समय महावितरण को काफी भागदौड करनी पडती है. इस बार तापमान हमेशा से ज्यादा है. यह वर्ष हिट ईयर घोषित रहने से और वर्तमान स्थिति में बढी उष्णता से नागरिक परेशान हो गये है. होली पर्व के बाद वातानुकूलित यंत्र का इस्तेमाल बढता है. लेकिन इस बार पहले से ही लोग कूलर और एसी का इस्तेमाल करने लगे है. इसी कारण बिजली की मांग बढी है. ग्रीष्मकाल के अलावा अन्य मौसम में बिजली की मांग साधारण रहती है. वह प्रतिदिन 350 मेगावैट तक रहती है. ग्रीष्मकाल का मौसम शुरु होने से इस मांग में वर्तमान स्थिति में 50 मेगावैट की मांग बढी है. आगामी माह से इसमें और बढोत्तरी होकर वह 100 मेगावैट तक जाने की संभावना है.
* सोलर कम, मांग ज्यादा
सौर उर्जा प्रकल्प कार्यान्वित होने से बिजली का प्रमाण कम होगा, ऐसा अनुमान था, लेकिन सौर उर्जा यंत्र बैठने वाले ग्राहकों की संख्या उस मात्रा में न रहने से पारंपारिक उर्जा पर भार कायम है. महावितरण को उसे संभालना पड रहा है. अमरावती जिले में अब तक पीएम सूर्यघर योजना के तहत 7 हजार 958 ग्राहकों ने सौर उर्जा यंत्र लगाये है तथा पारंपारिक उर्जा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की संख्या साढे 6 लाख है. इसमें निवासी ग्राहकों सहित वाणिज्यिक, औद्योगिक व कृषि पंप ग्राहकों का समावेश है.
* जिले के ग्राहकों की संख्या
निवासी 5,88,000
वाणिज्यिक 42,500
औद्योगिक 7,900
नागरी सेवा 5,671
पथदीप 3,041
जलापूर्ति 2,100
अन्य 783
* सौर उर्जा ग्राहक
पीएम सूर्यघर योजना 7,958
अटल सौर उर्जा 2,000