इस माह के वेतन के साथ मिलेगा बकाया महंगाई भत्ता
मुंबई /दि.15 – कोरोना काल में आर्थिक संकट का सामना कर रही प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बडी राहत दी है. प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के 1 जनवरी से 30 जून 2019 तक के छह महीनों की बकाया महंगाई भत्ता राशि जनवरी महीने के वेतन के साथ देने की मंजूरी दी है.
राज्य के वित्त विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में शासनादेश जारी किया. इसके मुताबिक राज्य के सरकारी व अन्य पात्र कर्मचारियों को 1 जनवरी 2019 से 30 जून 2019 तक के महंगाई भत्ते की बकाया राशि नकदी के रुप में उपलब्ध कराई जाएगी. इससे पहले 8 जुलाई 2019 को वित्त विभाग ने शासनादेश जारी कर सातवें वेतन आयोग के अनुसार महंगाई भत्ता दर 9 प्रतिशत से बढाकर 12 प्रतिशत कर दिया था. लेकिन महंगाई भत्ते की बढी राशि उपलब्ध नहीं कराई गई थी.
महाराष्ट्र राज्य राजपत्रित अधिकारी महासंघ के संस्थापक व मुख्य सलाहकार जीडी कुलथे ने जुलाई से नवंबर 2019 तक के लिए 5 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते की राशि अभी भी बकाया है, इसलिए स्वाभाविक रुप से संक्रांति की मिठास थोडी कम हुई है.