गाज गिरने से महिला की मौत, 7 महिला घायल
लोणार तहसील की घटना

बुलढाणा/दि.13– बुलढाणा जिले के लोणार तहसील में आने वाले बीबी परिसर में हुई बेमौसम बारिश के दौरान गाज गिरने से एक किसान महिला की मृत्यु हो गई तथा 7 महिला मजदूर घायल हो गई.
बुलढाणा जिले में सोमवार को जोरदार बेमौसम बारिश हुई. 1 मई से संपूर्ण जिले में कभी कभी हो रही बेमौसम बारिश से नागरिक परेशान है. ऐसे में सोमवार को बिजली की कडकडाहट और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई. बीबी परिसर में हुई इस बारिश के दौरान गाज गिरने से एक किसान महिला की मृत्यु हो गई तथा 7 महिला मजदूर घायल हो गई. विरपांग्रा के गट क्रमांक 92 के देविदास चतरु चव्हाण के खेत में कपास की कटाई शुरु थी. खेत में बहू रंजना संदीप चव्हाण (35) सहित 7 महिला खेत में काम कर रही थी. उसी समय गाज गिरने से रंजना चव्हाण की मृत्यु हो गई. अन्य महिला मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गई. उन्हें उपचार के लिए बीबी के शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया है.