डोेंगरशेवली में भालू के हमले में महिला घायल
बुलढाणा/ दि. 8-खेत में तुअर की फसल की कटाई शुरू रहते अचानक एक भालू ने 35 वर्षीय महिला पर हमला कर दिया. इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे उपचार के लिए बुलढाणा जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. वन विभाग के अधिकारियों ने इस जख्मी महिला से अस्पताल पहुंचकर भेंट भी की.
जानकारी के मुताबिक चिखली तहसील के डोंगरशेवली ग्राम निवासी अश्विनी विनोद सावले (32) नामक महिला मंगलवार 7 जनवरी को सुबह 11 बजे के दौरान गांव से सटकर स्थित अपने खेत में गई थी. तुअर कटाई करते समय वहां पर छिपे बैठे भालूू ने अचानक उस पर हमला कर दिया. अश्विनी सावले की आवाज सुनकर आसपास के खेत में काम करनेवाले किसान अश्विनी की सहायता के लिए दौड पडे. किसानों की चीखने की आवाज सुनकर भालू वहां से भाग गया. इस हमले में अश्विनी गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उस पर उपचार जारी है.