वॉट्स एप स्टेटस से नाराज लोगों ने महिला को मार डाला
बेटी के दोस्त के परिवार ने किया था हमला, तीन गिरफ्तार
मुंबई/दि.15 – पालघर में वॉट्स एप स्टेटस से नाराज लोगों ने एक महिला की हत्या कर डाली. महिला के बेटी के दोस्त के परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
बोईसर के थानेदार सुरेश कदम ने बताया कि, 48 वर्षीय लिलावती देवी प्रसाद की 20 वर्षीय बेटी ने वॉट्स एप स्टेटस पर कुछ लिखा था. यह उसकी दोस्त के परिवारवालों को पसंद नहीं आया. उस पोस्ट से उन्हें अपमानित होना महसूस हुआ. तब दोस्त का परिवार 10 फरवरी को लिलावती के घर पहुंचा और उनके साथ परिवार के अन्य सदस्यों पर भी हमला बोल दिया. गंभीर रुप से घायल लिलावती देवी की दूसरे दिन इलाज के दौरान मौत हो गई. लिलावती की बेटी ने रविवार को बताया कि, वाट्ए एप स्टेटस से उनको किसीको अपमानित करने का इरादा नहीं था. पुलिस ने दूसरी लडकी की मां के साथ परिवार के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. अदालत ने आरोपियों को आज 15 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये.