महाराष्ट्रयवतमाल

यवतमाल में अनैतिक संबंधों के चलते महिला की हत्या

गाडगे नगर परिसर की घटना, पति ने ही किया लोहे के रॉड से हमला

यवतमाल /दि.15– शहर के गाडगे नगर थाना क्षेत्र में वैवाहिक विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी की लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी. यह घटना सोमवार को सुबह 11 बजे घटित हुई. हत्या करने के बा आरोपी पति ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया.
मृतक महिला का नाम सुवर्धलता उर्फ शालू अमित शास्त्रकार (40) है. जबकि आरोपी पति का नाम अमित उर्फ प्रवीण सुभाष शास्त्रकार (43) है. जानकारी के मुताबिक शालू ने 18 वर्ष पूर्व अमित के साथ प्रेमविवाह किया था. अनेक साल शादी को होने के बावजूद उन्हें संतान नहीं थी. शालू पांढरकवडा रोड के पॉवर हाउस में काम पर थी. इसी दौरान शालू के अपने ममेरे भाई के साथ प्रेम संबंध स्थापित हुए. उससे शालू को एक बेटा और एक बेटी हुई. अनेक दिनों तक वह ममेरे भाई के पाास रहती थी. शालू एक माह से अवकाश पर थी. वह सोमवार को ड्यूटी पर कार्यरत होने पहुंची. उसे अमित बस डिपो से दुपहिया पर बिठाकर पॉवर हाउस ले गया. पश्चात वह अमित के साथ उसके घर गाडगे नगर पहुंची. वहां दोनों के बीच विवाद हो गया. अमित ने शालू के सिर पर लोहे के रॉड से वार कर उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद अमित खुद शहर पुलिस स्टेशन पहुंचा. इस प्रकरण में शालू के भाई धनराज कंठाले की शिकायत पर पुलिस ने अमित उर्फ प्रवीण शास्त्रकार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. थानेदार रामकृष्ण जाधव के मार्गदर्शन में पुलिस जांच कर रही है.

Back to top button