मुंबई/ दि. 17- महाराष्ट्र में एक महिला के साथ ब्लैक मेल अथवा धौस का मामला गंभीर है. फिर वह महिला डीसीएम या सीएम की पत्नी क्यों न हो, प्रकरण निंदनीय है. इसकी पूरी जांच कर दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए. यह कहना रहा शिवसेना उबाठा नेता संजय राउत का. उन्होंने कहा कि मामला जांच में होने से वे अधिक कुछ नहीं बोलेंगे. किंतु राउत ने कटाक्ष किया कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री की पत्नी के साथ ऐसा हो सकता है तो इसका मतलब पुलिस की अपराधियों पर धाक नहीं रही. राउत ने विपक्ष पर उंगली उठाने के बारे में कहा कि आपके घर में कौन आ रहा है, इसमें महाविकास आघाडी का क्या लेना-देना ? नाक से प्याज न छीलें. आरोपी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
* उन पर तीन अंगुलियां उठती हैं
ेसंजय राउत ने उपमुख्यमंत्री के सदन में दिए बयान पर भी एतराज जताया. उन्होंने कहा कि मविआ में क्या हुआ. यह रहने दें. अब आपकी सरकार में क्या हो रहा है. इस पर ध्यान दीजिए. हमारी तरफ अंगुली निर्देश करते समय ध्यान रखें की तीन अंगुलियां आप पर हैं. मुझे मुंह खोलने न लगाएं. यह परिवार का विषय है. हम परिवार तक नहीं जाते. मुझ पर बालासाहब ठाकरे के संस्कार है.