अकोलामहाराष्ट्र

35 फूट गहरे कुएं से महिला का शव बाहर निकाला

पिंजर के संत गाडगेबाबा आपातकालीन खोज व बचाव दल का साहसी कार्य

अकोला/दि.3– अकोला जिले के बार्शी टाकली तहसील में आनेवाले टिटवन ग्राम में रहनेवाली इंदूबाई राजू डाखोरे (40) नामक महिला कल अपने खेत में दोपहर के समय चारा लाने के लिए गई थी. तब से वापस नहीं लौटी थी. इस महिला का शव खेत के कुएं में ही आज सुबह 7 बजे बरामद हुआ. पिंजर के मानव सेवा आपदा व्यवस्थापन फाऊंडेशन के संत गाडगेबाबा आपातकालीन खोज व बचाव दल ने कुछ ही समय में 35 फूट गहरे इस कुएं से महिला का शव बाहर निकाल लिया.
जानकारी के मुताबिक टिटवन ग्राम निवासी इंदूबाई राजू डाखोरे (40) नामक महिला गांव से स्थित सटकर खेत में शुक्रवार को 2 अगस्त को दोपहर में चारा लाने के लिए गई थी. काफी समय होने के बावजूद वह घर वापस न लौटने से उसकी तलाश परिवार के सदस्यों ने की तब श्याम 6 बजे खेत के कुएं के पास चप्पल, दराती और रस्सी बरामद हुई. तब रिश्तेदारों ने बार्शी टाकली पुलिस को घटना की जानकारी दी. आज सुबह 7 बजे थानेदार शिरीष खंडारे ने पिंजर के संत गाडगेबाबा आपातकालीन खोज व बचाव दल के प्रमुख दीपक सदाफले को जानकारी देकर घटनास्थल बुलाया. दीपक सदाफले अपने सहयोगी मयुर सलेदार, विष्णु केवट, शेखर केवट, अमर ठाकुर के साथ खोज व बचाव साहित्य लेकर घटनास्थल पहुंच गए. वहां का जायजा करने के बाद 35 फूट गहरे कुएं से इंदूबाई डाखोरे का शव 20 मिनट में बाहर निकाल लिया. घटनास्थल पर पीएसआय प्रवीण जाधव, जवान विजय शेगोकार, अमोल ठाकरे, किशोर हजारे सहित मृतक के रिश्तेदार व ग्रामवासी उपस्थित थे.

Back to top button