अमरावतीमहाराष्ट्र

मारपीट कर महिला का विनयभंग

अमरावती/दि.31– महिला से मारपीट कर विनयभंग करने की घटना नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में उजागर हुई. इस घटना में पुलिस ने महिला की शिकायत पर एक महिला सहित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. संबंधित व्यक्ति का नाम पवन भालेराव है.
पीडित महिला शनिवार की शाम घर के सामने खडी थी. पंकज शराब के नशे में पहुंचा और महिला को देखकर गालीगलौज करने लगा. इस कारण महिला ने उसे वहां से जाने कहा तब उसने गालीगलौज कर महिला का विनयभंग किया. उसी समय एक महिला वहां पर पहुंचा और उसने भी पीडित महिला से मारपीट की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button