अमरावतीमहाराष्ट्र

दुरंतों एक्सप्रेस से महिला का पर्स चोरी

अमरावती /दि.22– दुरंतों एक्सप्रेस से मुंबई से नागपुर सफर करने वाली एक महिला यात्री का पर्स तीन बदमाशों ने चूरा लिया. मामले की शिकायत बडनेरा रेल्वे पुलिस स्टेशन में गुरुवार 20 फरवरी की रात संबंधित महिला ने दी है. इस घटना के आरोपियों को उसी ट्रेन में पेट्रोलिंग करने वाले आरपीएफ दल ने कब्जे में लिया है.
जानकारी के मुताबिक पकडे गये आरोपियों के नाम बुलढाणा जिले के चिखली निवासी मुशरफ शाह मकबुल शाह (24), शेख नावेज शेख जावेज (18) और यश सुखदेव बनसोड (21) है. बताया जाता है कि, शिकायतकर्ता महिला अपनी तीन साल की बेटी के साथ दुरंतों एक्सप्रेस से मुंबई से नागपुर सफर कर रही थी. नींद में रहते आरोपियों ने उसका लटका हुआ पर्स चूरा लिया और उसमें से 4800 रुपए निकालकर वह बैग कोच के शौचालय में छोडकर भाग गये. अकोला रेल्वे स्टेशन के बाद महिला की नींद खुली, तब उसे पर्स गायब दिखाई दिया. काफी तलाश करने पर एक यात्री ने वह पर्स शौचालय के पास पडा रहने की जानकारी दी. पश्चात रेल्वे की हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दी गई. इस दौरान टे्रन के आरपीएफ जवानों ने तीनों आरोपियों को कब्जे में लेकर रेल्वे पुलिस के हवाले कर दिया. महिला की शिकायत पर रेल्वे पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Back to top button