महाराष्ट्र

सभी जिलो में महिला व बालविकास भवन का निर्माण किया जाए

पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर (Yashomati Thakur) ने दिए निर्देश

मुंबई/दि.२५ – जिला नियोजन समिति अंतर्गत जिला वार्षिक योजना के तहत राज्य के सभी जिलो में महिला व बालविकास भवन निर्माण का प्रस्ताव प्रस्तावित है. जिसमें सभी प्रशासकीय पूर्तता कर तत्काल जीआर निकाला जाए ऐसे निर्देश राज्य की महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दिए. महिला व बालविकास विभाग के सभी जिला कार्यालयों में स्वतंत्र इमारत उपलब्ध कराए जाने के विषय में बुलायी गई बैठक में उन्होंने यह निर्देश दिए.
राज्य में महिला व बालविकास विभाग अंतर्गत जिला स्तर पर अधिकारी जिला परिषद के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी एकात्मिक बालविकास सेवा योजना, महिला आर्थिक विकास महामंडल कार्यालय अलग-अलग इमारतों में कार्यरत है. उसी प्रकार राज्य में महिला आयोग के कार्यालय राजस्व विभाग स्तर पर शुरु किए जाने का प्रस्ताव प्रस्तावित किया गया है. जिसे जीआर निकालकर तुरंत मंजूर किए जाने के निर्देश पालकमंत्री द्वारा दिए गए.
राज्य के सभी जिलों मे महिला व बालविकास भवन निर्माण किए जाने पर नागरिकों का समय व पैसा दोनो ही बचेगें. सभी कार्यालय एक ही इमारत में रखे जाने की भूमिका राज्य की महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने रखी है. प्रत्येक जिलो में भवन निर्माण किया जाए ऐसा प्रस्ताव दिया गया था. जिसे लागू करने के निर्देश यशोमति ठाकुर द्वारा दिए गए. जिला वार्षिक योजना की नई योजना में समाविष्ट कर भवन निर्माण किए जाने के लिए बैठक में प्राथमिक स्वरुप की चर्चा की गई.

Related Articles

Back to top button