महाराष्ट्र

मुंबई की लोकल ट्रेनों में महिलाएं भी कर सकेंगी कल से सफर

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने की घोषणा

मुंबई/दि.२० – मुंबई और उपनगरीय ट्रेनों में बुधवार से महिलाएं भी यात्रा कर सकेंगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यह घोषणा की है. ट्विटर पर रेलमंत्री गोयल ने कहा, मैं खुशी के साथ यह सूचित कर रहा हूं कि रेलवे 21 अक्टूबर से दिन में 11 से तीन बजे और सात बजे शाम के बाद महिलाओं को उपनगरीय ट्रेनों में यात्रा की अनुमति देगा. हम हमेशा तैयार रहते हैं और मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार का पत्र मिलने के बाद हमने अनुमति दे दी. वर्तमान में केवल महाराष्ट्र सरकार द्वारा वर्गीकृत फ्रंटलाइन ड्यूटी से संबंधित और आवश्यक कर्मचारियों को ही क्यूआर कोड से मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे द्वारा संचालित ट्रेनों में यात्रा की अनुमति है.
महाराष्ट्र सरकार ने 16 अक्टूबर को रेलवे से दिन में 11 बजे से तीन बजे और शाम सात बजे से रोजाना की सेवा समाप्त होने के बीच के गैर पीक समय में लोकल ट्रेनों में महिलाओं को यात्रा की अनुमति देने का आग्रह किया था. मंगलवार सुबह महाराष्ट्र के मुख्यसचिव संजय कुमार ने रेलवे अधिकारियों से आग्रह पर यथाशीघ्र विचार करने को कहा.

Related Articles

Back to top button