महाराष्ट्रमुख्य समाचार

राजनीति में आएं महिलाएं, हम देंगे मौका

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने दिया आमंत्रण

मुंबई /दि.8- विश्व महिला दिवस का औचित्य साधते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने फेसबुक एवं ट्वीटर पर एक पोस्ट शेअर करते हुए महिलाओं से राजनीति के क्षेत्र में आने का आवाहन किया है. साथ ही यह भी कहा है कि, राजनीति में सक्रिय होने की इच्छूक महिलाओं को मनसे द्बारा समूचित अवसर प्रदान किए जाएंगे.
अपनी पोस्ट में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि, सभी दायरों व सीमाओं को पीछे छोडकर आज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में महिलाएं जिस तरह से आगे बढ रही है, वह आश्चर्य चकीत करने वाली बात है. शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र की युवतियां भी उच्च शिक्षा प्राप्त करते हुए अपना करियर बनाने के प्रति गंभीर है और जरुरत पडने पर घर से बाहर अथवा विदेश में रहकर पढाई व नौकरी करने के लिए तैयार है. यह बदलते समाज का उदाहरण है. ऐसे में अब महिलाओं ने राजनीति के क्षेत्र में भी बडे पैमाने पर सक्रिय होना चाहिए और राजनीति में आने की इच्छा रखने वाली महिलाओं को मौका देने हेतु महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना उत्सुक रहने के साथ ही पूरी तरह तैयार है.

Back to top button