अमरावतीमहाराष्ट्र

अन्याय के खिलाफ महिलाएं आवाज उठाएं

डॉ. निर्मल पारधे ने किया आह्वान

* विदर्भ खटिक समाज सेवा समिति ने मनाया महिला दिन
अमरावती/दि.17-महिलाओं का सम्मान होना ही चाहिए. महिलाएं जिस स्थान पर काम करती है वहां उन पर यदि अन्याय हो रहा हो तो महिलाओं ने अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना चाहिए, यह आह्वान डॉ. निर्मला पारधे ने किया. विदर्भ खटिक समाज सेवा समिति प्रणित महिला मंडल मंडल की ओर से आयोजित विश्व महिलाव दिन के कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष वे बोल रही थी.
एमआईडीसी जुना बायपास के उषा कॉलनी स्थित संताजी भवन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में कमल कुरेकर, वक्ता सुचिता बर्वे, निर्मला माकोडे, शोभा नेहर, शांता खंडार, गीता लोयटे, रत्नप्रभा विरुलकर, चंदा कराले, सुमन कंटाले, महिला मंडल प्रमुख ममता सदाफले आदि की उपस्थिति रही. सर्वप्रथम क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा का पूजन किया गया. इस अवसर पर छात्राओं ने अपने कलाविष्कार की प्रस्तुति दी. महिलाओं ने पोषाक स्पर्धा तथा नृत्य स्पर्धा में दमखम दिखाया. सास और बहूओं के संयुक्त इस कार्यक्रम ने रंगत भर दी. इस अवसर पर ली गई नृत्य स्पर्धा में साक्षी पारवे, माही हरणे, मिष्टी रावेकर ने अनुक्रमता प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. तथा प्रोत्साहन पुरसकार स्पृहा माकोडे, तृषा सदाफले को दिया गया. वेशभुषा स्पर्धा में शुभांगी विरूलकर, आनंदी कुरेकर ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया. बलून गेम में वर्षा माकोडे प्रथम, प्रीति रावेकर द्वितीय, बलून शर्ट गेम में प्रथम स्थान विना राउलकर, द्वितीय नंदिनी विरूलकर और तृतीय स्थान सोनाली हरणे ने प्राप्त किया. विदर्भ खटिक समाजसेवा समिति के अध्यक्ष सुधीर लसांकर तथा मंच पर उपस्थित मान्यवरों के हाथों विजेताओं को पुरस्कार बांटे गए.
कार्यक्रम दौरान मान्यवरों के हाथों विदर्भ खटिक समाजसेवा समिति के रेशीमगाठी स्मरणिकाव का विमोचन किया गया. कार्यक्रम का संचालन शुभांगी हिरेकर एवं पूनम माकोडे ने किया. प्रस्तावना माधुरी हिरेकर ने रखी. इसके पूर्व वर्षा माहुलकर, ममता सदाफले, रेणुका हरणे, कांचन पारडे ने अपना मनोगत व्यक्त किया. उपस्थितों का आभार नंदिनी विरूलकर ने माना. कार्यक्रम में विदर्भ खटिक समाजसेवा समिति के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, यंग ब्रिगेड, महिला प्रतिनिधि, जेष्ठ सलाहकार, तथा समाज बंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.

 

Back to top button