महाराष्ट्र

बस में चोरी करनेवाली महिलाओं की टोली चढी हत्थे

नागपुर/दि.4– विगत अनेक दिनों से बसों में महिला यात्रियों की पर्स में से नकद रकम व आभूषणों की चोरी के मामले बढ गये थे. ऐसे में चोरी की घटना को अंजाम देनेवाले को खोजना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था. ऐसे में पुलिस ने अपने मुखबीरों को काम पर लगाया है. जिसके चलते बेलतरोडी पुलिस ने वर्धा मार्ग पर बस में चोरी करनेवाली एक महिला को उसके साथीदार के साथ पकडने में सफलता प्राप्त की. वहीं इस टोली में शामिल तीन महिलाएं फरार है. जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है. हिरासत में ली गई महिला का नाम ललीता भारत बलवीर (50, कुंजीलाल पेठ) तथा उसके साथीदार का नाम नितीन पांडुरंग मेश्राम (48, कुकडे लेआउट) बताया गया है.
पूछताछ में पता चला कि, नितीन मेश्राम सभी महिलाओं को अपनी कार से लाया करता था और अलग-अलग बस स्टॉप पर उतार दिया करता था. पश्चात बस में चोरी करने के बाद महिलाएं बस से उतरकर नितीन को फोन करती थी और वह उन्हें लेने के लिए वहां पर पहुंच जाया करता था. चोरी का माल बेचने की जिम्मेदारी भी नितीन पर ही सौंपी गई थी. पता चला है कि, फरार रहनेवाली महिलाओं पर इससे पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज है.

Related Articles

Back to top button