महाराष्ट्र मेें रेल में सफर करने वाली महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित
एनसीआरबी की रिपोर्ट के आंकड़ों से हुआ खुलासा
मुंबई/दि.2 – राज्य के रेलवे में सफर करने वाले यात्री खासकर महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं.राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसी आरबी) के वर्ष 2021 के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने कुल 41 हजार 816 आपराधिक मामले दर्ज किए जिनमें से 10 हजार 280 यानि करीब 25 फीसदी महाराष्ट्र में दर्ज हुए हैं. महिलाओं के लिए भी राज्य में ट्रेन यात्रा सबसे असुरक्षित साबित हुई है क्योंकि देशभर में रेल परिसर में हुई दुष्कर्म की 28 वारदातों में से सबसे ज्यादा छह महाराष्ट्र में सामने आई हैं. इसके अलावा रेलवे पुलिस द्वारा महिलाओं से छेड़छाड़ की दर्ज की गई 224 वारदातों में से सबसे ज्यादा 55 महाराष्ट्र मेें हुई है,बच्चों के खिलाफ यौन अपराध से जुड़े पाक्सो कानून के तहत भी देशभर में दर्ज कुल 51 मामलों में से 14 महाराष्ट्र के सामने आए हैं.
राज्य में रेल्वे पुलिस ने हत्या की 13, हत्या की कोशिश के 10 मामले भी दर्ज किए हैं. मारपीट के भी 519 वारदातों मेें से सबसे ज्यादा 96 मामले महाराष्ट्र में ही दर्ज की गई हहहैं. रेल परिसर में हत्या की सबसे ज्यादा 28 वारदातें पश्चिम बंगाल में दर्ज की गई. जबकि बिहार हत्या के 21 मामलों के साथ दूसरे और 18 वारदातों के साथ कर्नाटर दूसरे एवं तीसरे नंबर पर रहे. रेल परिसर में अगवा करने की कोशिश की महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 21-21 वारदातें दर्ज की गई हैं. जीआरपी के अलावा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने भी 96 हजार 648 मामले दर्ज किये है जो दूसरे राज्यों से कहीं ज्यादा है. 49587 मामलों के साथ गुजरात दूसरे और 43551 मामलों के साथ उत्तर प्रदेश तीसरे नंबर पर रहे. देशभर में आरपीएफ ने 2021 में कुल 424027 मामले दर्ज किए हैं.
चोरी-डकैती भी सबसे ज्यादा
रेलवे में वर्ष 2021 में हुई डकैती की कुल 1022 वारदातों में से 672 यानि करीब 66 फीसदी महाराष्ट्र में हुई है. डकैती की 98 वारदातों के साथ मध्यप्रदेश दूसरे और 67 वारदातों के साथ उत्तर प्रदेश तीसरे नंबर पर रहे. रेल परिसर से चोरी की भी सबसे ज्यादा 8753 वारदातें महाराष्ट्र में ही हुई हैं. जबकि चोरी की 3878 वारदातों के साथ मध्य प्रदेश दूसरे नंबर पर है. उत्तर प्रदेश में रेल परिसर में चोरी की 2903 वारदातें हैं.
इन राज्यों में सबसे ज्यादा दर्ज हुए मामले
राज्य 2021 2020 2019
महाराष्ट्र 10280 11508 45341
गुजरात 6119 1916 6424
मध्यप्रदेश 4552 2019 6144
उत्तरप्रदेश 4131 2499 8570