मोर्शी के एसटी डिपो परिसर से आभूषण चुराने वाली महिलाएं धरी गई
गिरफ्तार तीनों महिला आरोपी वर्धा शहर की रहने वाली

मोर्शी /दि.27– मोर्शी शहर के एसटी डिपो से भीड में यात्रियों की आभूषण चुराने वाली तीन महिलाओं को मोर्शी पुलिस ने सोमवार को पकडने में सफलता प्राप्त की है. कुछ ही घंटों में चोरी का पर्दाफाश करने में पुलिस को सफलता मिली. गिरफ्तार की गई तीनों महिलाएं वर्धा शहर की रहने वाली है.
जानकारी के मुताबिक पकडी गई महिलाओं के नाम संगीता (45), ममता (35) और सरला (65) है. यह तीनों वर्धा के बोरगांव रोड की रहने वाली है. उन्हें शाम 6 बजे के दौरान संदेह के आधार पर कब्जे में लिया गया और चुराया हुआ माल जब्त किया गया. इसके पूर्व सोमवार को दोपहर 12 बजे के दौरान अमरावती शहर के महावीर कालोनी निवासी छाया प्रमोद देउलकर नामक महिला मोर्शी से अमरावती जाने के लिए बस डिपो पहुंची. बस में चढते समय उसके गले से साढे चार ग्राम सोने का मंगलसूत्र अज्ञात ने झपटकर पलायन कर लिया. यह बात ध्यान में आते ही उसने मोर्शी थाने में शिकायत दर्ज की. शिकायत दर्ज होते ही बस डिपो पर पहुंचे डायल 112 के दल ने बडी सतर्कता से चोरी करने वाले गिरोह का पता लगाकर दो घंटे में तीन महिलाओं को बस डिपो से संदेह के आधार पर कब्जे में लिया. उनकी महिला सिपाही व महिला पंचों के समक्ष तलाशी ली गई, तब उनके पास से शिकायतकर्ता छाया देउलकर का चोरी हुआ 36 हजार रुपए का सोने का मंगलसूत्र बरामद हुआ. पुलिस ने उसे जब्त कर तीनों महिलाओं के खिलाफ मोर्शी थाने में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष खांडेकर के मार्गदर्शन में थानेदार नितिन देशमुख के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अमोल बुरकुल, जवान संतुलाल उईके, राजेंद्र तुमडे, छत्रपति करपटे, स्वप्नील बायस्कर, महिला सिपा5ही आर. पी. सयाम, विद्या कावरे ने कार्रवाई की.