महाराष्ट्र

एशिया की सबसे बड़ी मंडी में महिलाओं की जीत

प्याज की नीलामी में शामिल करने के लिए व्यापारी तैयार

नासिक/ दि.5 – नासिक जिले के लासलगांव कृषि उपज मंडी को एशिया की सबसे प्रतिष्ठित मार्केट कमिटी माना जाता है. आम तौर पर देश भर में प्याज का रेट इसी मंडी से तय होता है. गुरुवार को यहां एक नई घटना हुई. यहां महिलाओं ने प्याज की नीलामी में भाग लिया. लेकिन स्थानीय पुरुष व्यापारियों ने इसका विरोध कर दिया. बता दें कि यह सब उस कमिटी में हुआ जहां समिति की अध्यक्ष भी एक महिला ही हैं. तर्क यह दिया गया कि ये महिलाएं स्थानीय व्यापारियों के एसोसिएशन की सदस्य नहीं हैं. मॉडल ऐक्ट लागू होने के बाद कोई भी व्यापारी किसी भी मार्केट कमिटी में लाइसेंस लेकर कृषि उपज की खरीदारी कर सकता है. लेकिन लासलगांव के व्यापारियों ने अपने एकाधिकार को कायम रखने के लिए एसोसिएशन के सदस्य ना होने की दलील देकर कृषि साधना महिला सहकारी संस्था का विरोध किया. हालांकि स्थानीय व्यापारी खुल कर यह नहीं बोल रहे थे कि वे महिलाओं को नीलामी में भाग लेने की अनुमति नहीं देना चाहते. उनके तर्क का यही आधार था कि ये महिलाएं एसोसिएशन की सदस्य नहीं हैं. इसी विवाद की वजह से गुरुवार को प्याज की नीलामी नहीं हो पाई.

  • व्यापारी क्यों कर रहे थे महिलाओं का विरोध?

व्यापारियों का कहना था कि उनका विरोध महिला संस्था से नहीं है. हर बाजार में स्थानीय व्यापारियों के एसोसिएशन होते हैं. हम कोई यहां अपनी मनमानी नहीं चला रहे हैं. जबकि महिला संस्था की अध्यक्ष साधना जाधव का कहना था कि हमारे पास प्याज खरीदने का लाइसेंस है. हम विंचूर में प्याज खरीद रहे हैं. फिर यहां हमें क्यों रोका जा रहा है? नैफेड (National Agricultural Cooperative Marketing Federation of India Ltd.-NAFED) जैसी राष्ट्रीय संस्था ने भी हमारी ग्रामीण, छोटी संस्था को प्याज खरीदने की अनुमति दी है. उसी के तहत हम नीलामी प्रक्रिया में शामिल हुई हैं.

  • नैफेड का लिखित पत्र देखकर मान गए व्यापारी

ऐसे में लासलगांव बाजार समिति की अध्यक्ष सुवर्णा जगताप ने उपाय बताया. उन्होंने कहा कि महिला सहकारी संस्था यह बात हमें मौखिक रूप से बता रही है कि वे लोग नैफेड के लिए प्याज की खरीद में भाग लेती रही हैं और उनके पास इसका लाइसेंस है. अगर संस्था नैफेड से लिखित पत्र लाती है और लाइसेंस दिखाती है तो हम नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर दे देंगे.
इसके बाद लासलगांव बाजार समिति के मुख्यालय में व्यापारियों, बाजार समिति के प्रशासक व कृषि साधना महिला सहकारी संस्था की अध्यक्ष के बीच बैठक हुई. इस बैठक में नाफेड द्वारा संबंधित महिला संस्था से प्याज खरीदने से जुड़े बिल और सारे कागजात देखने के बाद व्यापारियों ने महिलाओं को नीलामी में भाग लेने के अपने विरोध को वापस ले लिया और महिलाओं को नीलामी में भाग लेने में होने वाली रुकावटें दूर हो गईं.

Related Articles

Back to top button