शिक्षा क्षेत्र में योगदान देने हेतु महिला प्राध्यापक आगे आए
प्रा. प्रदीप खेडेकर का प्रतिपादन
बुलढाणा/प्रतिनिधि दि.२७ – महिला प्राध्यापक शिक्षा क्षेत्र में योगदान हेतु आगे आए ऐसा प्रतिपादन संत गाडगेबाबा विद्यापीठ अमरावती शिक्षा मंच के अध्यक्ष प्रदीप खेडेकर ने व्यक्त किया. वे बुलढाणा शिक्षण मंच व्दारा आयोजित जिला स्तरीय ऑनलाइन कार्यशाला में बतौर अध्यक्ष के रुप में बोल रहे थे.
प्रा. प्रदीप खेडेकर ने मानाकंन प्रक्रिया के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी तथा नैक के संदर्भ में भी मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा कि नैक शिक्षा की दुनिया को बदलने का एकमात्र शक्तिशाली उपकरण है. कार्यक्रम का संचालन डॉ. कामीनी मामर्डे ने किया तथा प्रस्तावना डॉ. प्रतिभा टावरी ने रखी व आभार अलका जाधव ने माना. इस समय डॉ. रेखा मंगीरवार, डॉ. दया पांडे उपस्थित थे. कार्यशाला में बडी संख्या में शिक्षामंच के पदाधिकारियों व सदस्यों एवं महिला प्राध्यापकों ने सहभाग लिया. कार्यशाला को सफल बनाने हेतु डॉ. दिनेश खेडकर, डॉ. विनोद गायकवाड, डॉ. मनोज व्यवहारे ने योगदान दिया.