महाराष्ट्र

अवकाश के दिन भी मंत्रालय में चला काम

मराठा आरक्षण के लिए कल विशेष अधिवेशन

* 266 अधिकारी और कर्मचारी कर रहे काम
मुंबई/दि.19– मराठा आरक्षण के लिए मंगलवार 20 फरवरी को विशेष अधिवेशन हो रहा हैं. इस पृष्ठभूमि पर मंत्रालय में भी जोरदार गतिविधियां शुरु हुई हैं. मराठा को कुणबी आरक्षण के लिए निकाली गई अधिसूचना पर काम शुरु हैं. शनिवार, रविवार और सोमवार को अवकाश के दिन भी कामकाज शुरु रखा गया हैं. 266 अधिकारी और कर्मचारी इस पर काम कर रहे हैं.

सामाजिक न्याय विभाग ने जाति प्रमाणपत्र व जाति प्रमाणपत्र जांच अधिनियम 2000 नियम 2012 में दुरुस्ती करने बाबत 26 जनवरी को अधिसूचना प्रकाशित की. इस पर 16 फरवरी तक आपत्ति व सूचना मंगवाई गई थी. इस निमित्त करीबन 4 लाख आपत्ति सामाजिक न्याय विभाग के पास प्राप्त हुई हैं. इसका डाटा वर्गीकृत किया जा रहा हैं. इसमें प्रमुख रुप से आपत्ति लेने वाले आवेदको के नाम, पत्ता, मोबाईल नंबर, गांव, तहसील, जिला संबंधी जानकारी संकलित की जा रही हैं. विशेष यानी सभी कामकाज इन कैमरा किया जा रहा हैं. अवकाश दिन मंत्रालय में उपस्थित कर्मचारियों की असुविधा न होने के लिए भोजन गृह शुरु रखा गया. मंत्रालय के प्रवेशद्वार के मध्यभाग का डाक कक्ष भी शुरु रखा गया हैं.

Back to top button