महाराष्ट्र

वर्क फ्रॉम होम पडा महंगा इंजीनियरों को लगी चपत

धोखाधडी : डाटा एंट्री में खामी निकालकर वसूले २ लाख १७ हजार रुपए

मुंबई/दि.९ – घर से ऑनलाइन काम कर पैसे कमाने की कोशिश दो आईटी इंजीनियरों को महंगी पड गई. डाटा एंट्री के काम में खामी निकालकर कानूनी कार्रवाई की धमकी देते हुए आरोपियों ने दोनों से २ लाख १७ हजार रुपए वसूल लिए. मामला मुंबई से सटे वसई इलाके का है. मांग जारी रही तो दोनों को ठगी का एहसास हुआ. उन्होंने मामलेकी शिकायत पुलिस से की.
३२ वर्षीय शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि, कोरोना संक्रमण के दौरान उनके पास काम नहीं था. पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन काम खोजना शुरु किया. इसी दौरान उसे गुजरात की एक फर्जी कंपनी से डाटा एंट्री का काम मिला. करीब एक सप्ताह काम करने के बाद कंपनी की ओर से दावा किया गया कि उनके काम में कोई खामियां हैं, जिसके चलते कंपनी को भारी नुकसान हुआ है. उन्हें नुकसान भरपाई के रुप में कंपनी को दो लाख रुपए देने होंगे. ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. डरे हुए इंजीनियर ने बताए गए खाते में दो लाख रुपए जमा करा दिए. लेकिन आरोपियों ने फिर पैसे की मांग की तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ. उसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई. दूसरे मामले में १९ वर्षीय सॉफ्टवेअर इंजीनियर ठगी का शिकार हुई. वसई में रहने वाली युवती को एक कंपनी ने डाटा एंट्री का काम सौंपा. लेकिन तीन दिन बाद ही कंपनी ने काम में कमी निकालते हुए हर्जाने की मांग की. युवती ने १७ हजार रुपए बताए गए खाते में जमा करा दिए.

Related Articles

Back to top button